धनबाद, अगस्त 25 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बांसजोड़ा यज्ञ मंडप मैदान में रविवार को आजाद क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इसमें टाइब्रेकर में जय मां बैष्णो देवी क्लब जामताड़ा 2-0 से विजयी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झरिया विधायिका रागिनी सिंह और विशिष्ट अतिथि देव सेना प्रमुख भाजपा नेता कुंभनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी। मौके पर कांग्रेस नेता राजकुमार महतो और इम्तियाज अहमद भी मौजूद थे। टूर्नामेंट में दो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी एक-दूसरे को खेल के दौरान गोल नहीं कर सका। खेल ओवर के बाद टाइब्रेकर में जय मां वैष्णो देवी क्लब जामताड़ा ने 2-0 से जीत हासिल की और जय मां...