कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। सरसवां ब्लॉक के पश्चिम शरीरा स्थित दंगल मैदान स्टेडियम में गुरुवार को जय मां झारखंडी क्रिकेट टूर्नामेंट के 18वें संस्करण का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत उद्घाटन मैच से होगी। टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अकबर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंझनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज 'फौजी' उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन मैच जेबा स्पोर्टिंग क्लब मंझनपुर व महाकाल स्पोर्टिंग क्लब पश्चिम शरीरा के बीच खेला जाएगा। आयोजक पूरन सिंह के अनुसार टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई मजबूत टीमें हिस्सा लेगी। इससे दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...