पलामू, सितम्बर 30 -- मेदिनीनगर। शहर के पांकी रोड स्थित जीएलए कॉलेज परिसरा में जय मां जगदंबे क्लब ने परिसर में महासप्तमी से भंडारा का आयोजन शुरू कर दिया है। भंडारा महाअष्टमी को भी आयोजित किया गया। महानवमी को भी भंडारा कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पंडाल की सजावट और प्रतिमा श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मेदिनीनगर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह भी पंडाल पहुंचकर मातारानी का दर्शन किया। क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रत्येक वर्ष भक्तों को नई अनुभूति और भक्ति का अनुभव प्रदान करना है। ब्रजेश तिवारी कमलेश सिंह, कौशल पांडेय क्लब के अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, संरक्षक व संस्थापक शैलेश कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष गोविंद कुमार सिंह, सचिव मनोरंजन शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुरज सिंह, सदस्य अनिल चंद्रवंशी आदि आयोजन म...