पटना, अप्रैल 13 -- संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर देश भर में बीजीपी की ओर से जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया। बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान से हाई कोर्ट तक पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया गया। पदयात्रा में विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। देश के सभी राज्यों की राजधानी में यह पदयात्रा की जा रही है। पदयात्रा की अगुआई कर रहे मोदी सरकार में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देशभर में 5,000 से अधिक स्थानों पर बाबासाहेब की जयंती पर पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं। इस आयोजन का मकसद य है कि डॉ. आंबे...