नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली के तलाक की अफवाहें लंबे समय से फैल रही हैं। यूं तो रविवार के दिन माही ने अफवाहों पर विराम लगाने के लिए जय को अपना परिवार बताया है। लेकिन अब भी अफवाहें फैलना बंद नहीं हुई हैं। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है और अपनी बेटी तारा की कस्टडी शेयर करने की तैयार कर रहे हैं। माही के एक करीबी दोस्त ने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को बताया, "माही एलिमनी नहीं मांगेंगी। वह चाहती हैं कि जय को सक्सेस मिले और दर्द या दुख नहीं। दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड है और एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं।" वहीं सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "जय, माही की रिस्पेक्ट करते हैं। उनका रिश्ता खूबसूरत है। हम उम्मीद करते हैं कि लोग ये समझेंगे कि रिश्तों का अंत कड़वाहट क...