नई दिल्ली, जुलाई 4 -- टीवी एक्टर जय भानुशाली और पत्नी माही विज को लेकर लंब समय से खबरें आ रही हैं कि कपल के बीच चीजें ठीक नहीं और दोनों अलग होने का प्लान कर रहे हैं। अब टीवी एक्ट्रेस माही विज ने इन अफवाहों को लेकर बात की है। माही विज ने कहा कि उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। माही ने कहा कि अगर ऐसा केस है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं, क्या आप मेरे वकील के फीस देंगे?डायवोर्स की अफवाहों पर भड़कीं माही विज Hauterrfly के साथ खास बातचीत में माही ने कहा, "अगर ऐसा है भी तो, मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे अंकल हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग क्यों किसी के डायवोर्स और अलग होने को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं? मैं देखती हूं लोग मेरे कमेंट सेक्शन में लिखते हैं, माही तो डिसेंट है, जय ऐसा है। फिर कोई और लिखा है, जय अच्छा है...