बक्सर, फरवरी 18 -- 51 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में एक मजबूत पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे लाखों लोगों को जुटकर ऐतिहासिक एवं अविश्वसनीय बनाएंगे बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत दलसागर मैदान में आगामी 22 फरवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मलिकार्जुन खड़गे का आगमन व जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस ने 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि यह तैयारी समिति पूरे कार्यक्रम का संचालन व देखरेख करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यक्रम भव्य होगा। जो बक्सर के लिए मिसाल कायम करेगा। इसे लेकर आज जिला कार्यालय पर बैठक बुलाई गई है। जिसमें सदस्यों को जिम्मेवारी दी जाएगी। कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी व विश्वनाथ राम ने आह्वान किया कि गरीब-गुरबों के ह...