छपरा, अगस्त 24 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निजी क्षेत्र के नामचीन बैंक में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देशन में सोमवार (25 अगस्त) को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर स्नातक पास अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की यह पांचवीं पहल है। इससे पहले टेक जॉइंट, टेक महिंद्रा, ग्लेनमार्क फार्मा, एमआरएफ और सिएट जैसी बड़ी कंपनियों के प्लेसमेंट ड्राइव हो चुके हैं, जिनमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं को रोजगार मिला है। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक व कॉमर्स डीन प्रो. कृष्ण कुमार ने बताया कि बैंक के प्रतिनिधियों द्वार...