रांची, जनवरी 23 -- रांची, संवाददाता। जय प्रकाश रेजिडेंसी प्रोजेक्ट से जुड़े आपराधिक मामले में एके तिवारी की अदालत ने बुजुर्ग दंपती 89 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद चौबे और 64 वर्षीय इंदु चौबे को अग्रिम जमानत दे दी है। यह मामला नामकुम थाना कांड संख्या 309/2022 से संबंधित है। आरोप है कि जय प्रकाश रेजिडेंसी प्रोजेक्ट के नाम पर एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से जमीन व निर्माण के लिए रकम ली गई, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। बाद में रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया गया। अदालत ने कहा कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और आरोपियों से कस्टोडियल पूछताछ की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने यह भी माना कि आरोपी जांच में सहयोग कर चुके हैं। बचाव पक्ष ने दलील दी कि याचिकाकर्ता क्रमशः 89 और 64 वर्ष के हैं, उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और आरोप सामान्य प्रकृति ...