जमुई, सितम्बर 22 -- गिद्धौर। निज संवाददाता स्थानीय संघ भवन में रविवार को बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के जिला इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से जय प्रकाश पासवान को जिलाध्यक्ष, मुरारी शर्मा को जिला महासचिव एवं राजीव वर्णवाल को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। वहीं जिला उपाध्यक्ष पद के लिए उत्तम सिंह, सुनील कुमार, लखन मंडल एवं नागेश्वर तुरी तथा जिला सचिव पद के लिए दिनेश रजक, लक्ष्मी यादव, महेश शर्मा एवं अभय सिन्हा का चयन किया गया। इस प्रकार ग्यारह सदस्यीय जिला कमिटी का गठन किया गया है। इस अवसर पर संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार यादव ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को ईमानदारीपूर्वक निष्ठा के साथ संगठन के कार्यों उद्देश्यों को आगे बढ़ाने ...