कुशीनगर, जनवरी 23 -- कुशीनगर। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में संचालित दो जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय बालिका विद्यालय व सिरसिया हेतिमपुर लक्ष्मीपुर पडरौना में कक्षा 6, 7, 8 व 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 11 में रिक्त सीटों पर कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये आरक्षण व्यवस्था निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत 60 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति, जनजाति व 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सीटें अनारक्षि...