कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने सोमवार को जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय भरसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय व परिसर की साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश जिम्मेदारों को दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित अन्य पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीरू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि विद्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं है। नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा नामांकित 477 बच्चों के सापेक्ष 353 बच्चों की उपस्थिति पाये जाने पर और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। मेस के निरीक्षण के दौरान कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जाय एवं ब्रांडेड खाद्य सामग्रियो...