चाईबासा, अगस्त 29 -- बहरागोड़ा।संवाददाता शुक्रवार को बहरागोड़ा में स्थित जय प्रकाश भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी एवं महिला कल्याण समिति द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी तथा पूर्व विधायक सह झारखंड के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने किया। जिन्होंने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह रक्तदान शिविर समाज सेवा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। इस पहल की सराहना करते हुए डॉ. षड़ंगी ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित करने...