बागपत, फरवरी 14 -- जय पारस पब्लिक स्कूल बिनौली पर शुक्रवार को दो दिवसीय स्काउट गाईड शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें प्रथम दिन बच्चों को स्काउट के नियमों के साथ साथ पिरामिड ओर स्ट्रेक्चर बनाना सिखाया गया। शिविर का शुभारंभ प्रबंधक सुनील कुमार जैन ने स्काउट का ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने कहा स्काउटिंग विद्यार्थियों के विकास ओर व्यक्तित्व के लिए बहुत जरूरी हैं। स्काउटिंग से विद्यार्थियों में अनुशासन व देश सेवा की भावना का जागृत होती हैं। स्काउट दूसरों की मदद करना सिखाता हैं। शिविर में प्रशिक्षक अमित कुमार ने विद्यार्थियों को तालियों का ज्ञान, पिरामिड बनाना और स्ट्रेक्चर बनाना आदि सिखाया। शिविर में प्रधानाचार्या पिंकी श्योराण, सीमा,अंजली पाल, शिवांगी त्यागी, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...