गोड्डा, जून 26 -- महागामा, प्रतिनिधि। महागामा प्रखंड के जय नारायण प्लस टू हाई स्कूल में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय छात्र संघ के गोड्डा जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा अपने संबोधन में उन्होंने मानसूनी मौसम के दौरान बढ़ती गंदगी और जलजमाव की समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में गलियों, नालियों और मोहल्लों में जलभराव के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि फैलने का खतरा बढ़ जाता है।उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और आस-पास की सफाई बनाए रखें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर हर नागरिक अपने स्तर पर सफाई को प्राथमिकता ...