धनबाद, नवम्बर 2 -- धनबाद। शनिवार को जय धरती मां फाउंडेशन के केंद्रीय कार्यालय धारजोड़ी धनबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पखवारा के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रवि राज शर्मा नगर आयुक्त धनबाद ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्हें हम लौह पुरुष के नाम से जानते हैं, अनेकता में एकता के संवाहक थे। उनके अथक प्रयास से ही स्वतंत्र भारत के सभी रियासत भारतीय संघ में सम्मिलित हो पाए थे। सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन सादगी का मिसाल था। वह स्वभावतः संत की तरह रहा करते थे। वह आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री बने, लेकिन तब भी उन्होंने अपने लिए सरकारी बंगला नहीं लिया। उनके घर में आने वाले मेहमानों को भी सादा चाय बिस्किट परोसे ...