मधेपुरा, दिसम्बर 20 -- मधेपुरा। संवाद सूत्रतीन दिवसीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव के पहले दिन सारे गामा के कलाकार सहरसा निवासी जय झा की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक घंटों झूमते रहे। बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुए गोपाष्टमी महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आमंत्रित कलाकार ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर महोत्सव में चार चांद लगा दिया। जय झा ने गणेश वंदना से अपनी प्रस्तुति शुरू की। उसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सुपरहिट हिन्दी और भोजपुरी फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से मौजूद कलाप्रेमी झूम उठे। इसके बाद एक से बढ़कर एक हिन्दी गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल और समीक्षा यदुवंशी ने किया। कला सांस्कृत...