लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में शनिवार को किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा किया गया, जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, विशेष सचिव डॉ. विरेंद्र प्रसाद यादव, जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र, निदेशक कृषि नितिन कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में किसानों ने अपने कृषि में नवाचार तथा सुविधाओं की चर्चा की। उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का बिहार, आत्मनिर्भर बिहार बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, और किसान क्रेडिट कार्ड ने हमारे किसानों को आत्मब...