लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 2 -- नवरात्र पर मां अम्बे के दर्शन पूजन के लिए मन्दिरों में भीड़ उमड़ी। बेलवा खरवहिया नम्बर एक में सजाए गए पाण्डाल में जगराता का आयोजन किया गया। जागरण मंडली ने रात भर मां की महिमा का बखान भजनों से किया। इस दौरान मौजूद लोगों के जयकारों से पूरा पाण्डाल गूंजता रहा। कोतवाली के उप निरीक्षक संजय सिंह, कांस्टेबल विकास दिवाकर, मोहित कुमार व राजेंद्र कुमार ने दीप जलाकर जगराता की शुरुआत कराई। उधर नवमी पर मंदिरों में दर्शन पूजन व कन्या पूजन कार्यक्रम दिन भर चलता रहा। कन्याओं को खीर पूड़ी, दही जलेबी, हलवा, छोला चावल के साथ दक्षिणा फल आदि खिलाए गए। काली मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। कन्याओं को बुलाकर पूजन करके भोजन कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...