फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर। रविवार को शहर का माहौल पूरी तरह भक्ति में डूबा नजर आया। श्री जगन्नाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में इतनी भारी भीड़ जुटी कि रामगंज स्थित पक्का तालाब इलाका पूरी तरह पुरी धाम जैसा दृश्य प्रस्तुत करने लगा। गली-गली में जय जगन्नाथ के जयकारे गूंजते रहे और कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ता श्रद्धालुओं का जनसैलाब प्रशासन की तैयारियों को चुनौती देता रहा। सुबह से ही शहर के विभिन्न मार्गों से हजारों की संख्या में भक्त जयघोष करते हुए भूमि पूजन स्थल पर पहुंचने लगे। पक्का तालाब परिसर में लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि आसपास की सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। जगन्नाथपुरी धाम के मुख्य पुजारी भवानी दास जी महाराज सहित 108 आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कराया, तो वहीं तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने...