सहारनपुर, जून 28 -- सहारनपुर शुक्रवार को भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जय जगन्नाथ के जयघोष और हरिनाम संकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। जिमसें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ की रस्सी खींचकर धर्मलाभ उठाया। श्री श्री करुणा बिहारी मंदिर, गोपाल नगर, नुमाइश कैंप से शुक्रवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा का शुभारंभ मंदिर संस्थापक स्वामी मंगला नंद महाराज के सान्निध्य व वंदे मातरम् मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के विजयकांत चौहान के नेतृत्व में नारियल फोड़कर, पूजा-अर्चना और आरती के साथ किया गया। जय जगन्नाथ के जयघोष और हरिनाम संकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालुओं ने भगवान के रथ की रस्सी खींचकर धर्मलाभ प्राप्त किया। रास्ते भर भक्तों ने फूलों की वर्षा और आतिशबा...