धनबाद, जून 30 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। गोल्फ ग्राउंड में इस्कॉन धनबाद की त्रिदिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा के अंतिम दिन भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। प्रात: मंगला आरती के साथ रविवार को अनुष्ठान की शुरुआत हुई। पूरे दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन को भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं शाम में आरती, संकीर्तन, कथा समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। मौके पर हजारों की संख्या में भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किए। कार्यक्रम के तीसरे दिन धनबाद इस्कॉन के अध्यक्ष नामप्रेम प्रभु ने कथा में भगवान जगन्नाथ की कई लीलाओं का वर्णन किया। जैसे जगन्नाथ कैसे अपने प्रिय दोस्त रघु बेहरा के साथ कटहल चुराने जाया करते थे। कैसे जगन्नाथ रथ यात्रा का प्रचलन ब्रजवासियों के प्रगाढ़ प्रेम द्वारा कुरुक्षेत्र से शुरू हुआ। जहां राधा रानी, माता यशोदा, गोप व...