गोंडा, जून 28 -- नबाबगंज, संवाददाता । जगन्नाथपुरी के रथ यात्रा के तर्ज पर लघु अयोध्या के नाम से सुविख्यात नवाबगंज कस्बे के अधिकांश मन्दिरों से रविवार की देर शाम रथ यात्रा निकाली गई। वाहनों का फूलों और बिजली के रंग बिरगें बल्बों से सजावट कर यात्रा निकाली गई। कस्बे के भगवान शाह, भग्गल शाह, बलदेव प्रसाद, ननकू शाह, भाई जी , कौशल, दोशर वैश्य, राम जानकी, हनुमान गढ़ी कल्यानपुर समेत दर्जनों मन्दिरों से ढोल नगाड़े और डीजे पर गूंज रही भजनो के साथ श्रद्धालु जगन्नाथ भगवान की जय जयकार करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा टेढी नदी के पटपरगंज घाट पर पहुंची, जहां मूर्तियों को सरयू के पवित्र जल से स्नान कराने के बाद विधिवत पूजन किया गया। आरती और प्रसाद वितरण के बाद देर रात सभी रथ अपने - अपने मन्दिरों के लिए वापसी कर गए। कस्बे से पटपरगंज तक जगह - जगह...