बागेश्वर, फरवरी 4 -- कांडा। तहसाील के सिमकुना ग्वाड़ी में दर्वान राम मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार की देर शाम रंगारंग समापन हो गया है। जय गोलू ग्वाड़ी की टीम ने हर सैम ग्वाड़ी को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा कि कांडा व कमस्यार ने राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबाल खिलाड़ी दिए हैं। इस मौके पर अध्यक्ष राजन राम, राजकुमार, प्रशासक मोहन राम, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश कुमार मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका अर्जुन विश्वकर्मा ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...