घाटशिला, नवम्बर 18 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खेडुआ गांव में ठंड व सर्द हवा से बचाव को लेकर मंगलवार को जयगुरु सत्संग कमेटी द्वारा 30 गरीब असहाय एवं अत्यंत जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया की जिस तरह से ठंड व शीतलहर बढ़ रही है। उसे देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण की गई। अन्य संस्थाओं से भी अपील करते हुए करते हुए कहा कि इस ठंड में सबको आगे आकर गरीब व असहाय लोगों को सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर समेश कुमार,शक्ति पद बारीक़, मृत्युंजय खिलाड़ी,रतन राणा, सत्यवान नायक, सुदर्शन दीगर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...