अररिया, दिसम्बर 3 -- अररिया। एक संवाददाता नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया के क्रिकेट मैदान पर मंगलवार को खेले गए जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 कांसम ट्राफी के दूसरे मैच में एफसीए जूनियर्स ने जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड को 232 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एफसीए जूनियर्स ने निर्धारित 30 ओवर में चार विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से रौनक कुमार ने 50 गेंदों पर 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली। किशन आर्यन ने 37 गेंदों पर 54 रन और आयुष राज ने 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वही जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से पवन भगत, जयेश कश्यप और अंशु गुप्ता को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयेश क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम एफसीए जूनियर्स की तेज़ और सटीक गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं सकी और 17 ओवर में सिर्फ...