रांची, अक्टूबर 11 -- रांची। वरीय संवाददाता राजधानी में संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती मनायी गई। समाजवादी पार्टी के नेताओं से लेकर स्वयंसेवी व विभिन्न सामाजिक व वैचारिक संगठन से जुड़े लोगों ने जेपी को श्रद्धांजलि दी। इस क्रम में लोगों ने जेपी के आंदोलन और उनके सपनों को याद किया। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने आधुनिक युग में भी उनके विचारों का आत्मसात करने की आवश्यकता बतायी। इस अवसर पर सामाजिक वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक, अधिवक्ता, समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने भी जेपी को श्रद्धांजलि दी। मोरहाबादी में सुबह नौ बजे के बाद आयोजित कार्यक्रम में कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचार, दर्शन, कर्म और व्यक्तित्व हमेशा सभी को प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर कर्नल आनंद भ...