नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- जया बच्चन रीसेंटली बरखा दत्त के वी द विमिन इवेंट में थीं। यहां उनकी कैंडिड बातचीत के कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन और अपने पॉलिटिकल करियर पर भी बात की। उन्होंने बताया कि अपने पति के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे हैं। इतना ही नहीं जया ने कहा कि अमिताभ बच्चन पार्लियामेंट में फ्रस्ट्रेट हो गए होंगे क्योंकि वह हर जगह अपनी राय नहीं रख पाते हैं।जया बोलीं- हो गए हैं कान खराब बरखा दत्त के इवेंट में जया बच्चन ने मजाकिया लहजे में बातचीत की। बरखा ने उनके इंट्रोडक्शन में कहा कि वह उन्हें बुलाने में नर्वस हैं। बरखा बोल रही थीं तो जया टोककर बोलीं, 'बरखा थोड़ा तेज बोलिए। पार्लियामेंट की वजह से मेरे कान खराब हो गए हैं क्योंकि वहां आप बहुत चीख-चिल्लाहट सुनते हैं। भगवान का शुक्र है कि मेरा दिमाग नहीं खरा...