नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी, सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन ने आज के वक्त में शादी के कॉन्सेप्ट को आउटडेटेड कहा। जया बच्चन की उम्र 77 साल है और उनकी पोती नव्या नवेली नंदा, जो कि जल्द ही 28 की होने जा रही हैं, उनके बारे में जया बच्चन ने कहा कि उन्हें शादी नहीं करनी चाहिए। जया बच्चन ने कहा कि नए बच्चों की परवरिश कैसे की जानी चाहिए यह मशवरा देने के लिहाज से वहबहुत बुजुर्ग हैं। जया बच्चन ने स्वीकार किया कि नई पीढ़ी के बच्चे उनसे बहुत स्मार्ट हैं।कहा- मैं नहीं चाहती कि नव्या शादी करे जया बच्चन से जब वी द वुमेन के साथ बातचीत के दौरान शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बस "जिंदगी को एन्जॉय करो"। जब उनसे पूछा गया कि क्या जया के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए उनका शादी के बाद अपना करियर छोड़ना ठीक रहेगा? तो इस सव...