नई दिल्ली, जुलाई 10 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन उन हिराइनों में से हैं जो बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वो पैप्स को डांट लगाती नजर आती हैं। कई बार इसी बेबाकी की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। अब जया बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा से एंग्जाइटी के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। एंग्जाइटी के लिए जया बच्चन इंटरनेट को जिम्मेदार मानती हैं।इंटरनेट की वजह से एंग्जाइटी की समस्या यह वीडियो नव्या के पॉडकास्ट का वीडियो है। इस वीडियो में जया बच्चन ने बताया कि कैसे इंटरनेट से युवा पीढ़ी में तनाव की स्थिति होती है। जया बच्चन का मानना है कि इसी की वजह से यंग जनरेशन में एंग्जाइटी की समस्या होती है। इस वीडियो में श्...