नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हुआ करते थे। एक्टिंग के साथ जया की खूबसूरती के भी चर्चे खूब होते थे। जया के बाल भी खूब लंबे और मजबूत थे। जया बच्चन ने नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट शो में बताया कि उनके बाल एड़ी तक लंबे हुआ करते थे। वह बंगाल से आती हैं, जहां पर बालों में लगाने के लिए घर पर ही तेल तैयार करते हैं। जया बच्चन ने बताया कि वह बालों को मजबूत और लंबा करने के लिए एक असरदार तेल बनाकर लगाती थी, जिसे बनाना काफी आसान है।कैसे बनाएं तेल जया बच्चन ने बताया कि बंगाली लोग बालों में सरसों का तेल नहीं लगाते हैं बल्कि नारियल तेल लगाया जाता है। 250 ग्राम नारियल तेल में करी पत्ता, 2 चम्मच मेथी, 1 पिसा हुआ प्याज डालकर कढ़ाही में पका लें। जब सब चीजें अच्छे से पक जाए, तब...