नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जया बच्चन को मिसअंडरस्टुड किया जाता है। वह रियल में बहुत साफ और स्ट्रेटफॉरवर्ड हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि जया बच्चन को सिर्फ जया बच्चन कहलाना पसंद है।अपनी पहचान पर गर्व नम्रता जकारिया को दिए इंटरव्यू में अबू जानी और संदीप खोसला ने कहा, "जया बच्चन मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं। उन्हें नहीं पसंद कोई उनकी फोटोज ले। हमारे लिए, वह हमारी मेंटर हैं.लोग उन्हें उनके बिहेवियर के लिए ट्रोल करते हैं, लेकिन सच ये है कि अगर आप उनसे इसलिए बात करने जाएंगे क्योंकि वह जया बच्चन हैं तो वह खुशी-खुशी आपसे बात करेंगी। लेकिन अगर आप उनसे इसलिए बात करने जाएंगे क्योंकि वह किसी की मां ...