नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं। उनके देखने वालों के साथ जया खुद भी यह बात मानती हैं। जया मुंबई के We The Women इवेंट में थीं। यहां उन्होंने अपने और अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व में फर्क पर बात की। जया ने यह भी कहा कि दोनों अलग तरह के हैं इसीलिए साथ हैं। अगर वह अपने जैसे किसी इंसान से शादी करतीं तो वह वृंदावन चला जाता।अमिताभ बच्चन का डिसिप्लिन है पसंद सेशन के दौरान जया बच्चन बोलीं, 'मुझे उनकी सबसे अच्छी चीज उनका अनुशासन लगता है। मैं डिसिप्लिन की बड़ी सपोर्टर हूं। मैं एक सख्त मां हूं।' इसके बाद अमिताभ बच्चन के बारे में बोलती हैं, 'वह बोलते नहीं हैं। वह अपनी राय देने के लिए फ्री नहीं रहते, जैसे कि मैं रहती हूं। वह अपनी राय खुद तक ही रखते हैं लेकिन उन्हें पता है कि जो दूसरे तक पहुंचाना है व...