नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- शादी का रिश्ता जितना मजबूत होता है, उतना ही नाजुक भी। जरा सी गलती या दूरी आपके अलग होने का कारण बन सकती हैं। आजकल ज्यादातर शादियां आपसी मतभेदों के कारण टूट जाती हैं। रिश्ते में गलतफहमी या विश्वास की कमी होने पर इसे बचाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में कथावाचक जया किशोरी ने मैरिड कपल्स को खास रिलेशनशिप टिप्स दिए हैं। जया किशोरी अपने प्रवचनों की वजह से मशहूर हैं और वह रिश्तों को लेकर अपनी राय खुलकर रखती हैं। उनका मानना है कि अगर पति-पत्नी कुछ बातों का ध्यान रखें, तो अपनी शादी को मजबूत, प्यार से भरपूर और लंबा चला सकते हैं कभी भी तलाक वाली स्थिती पैदा नहीं होगी। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या टिप्स दिए हैं।1- मौन न रहें जया किशोरी का कहना है कि संवाद (कम्युनिकेशन) किसी भी रिश्ते में काफी जरूरी होता है। अगर आप अपने पार्टनर ...