नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपनी बातों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। जीवन और प्रेम को लेकर उनके विचार सबसे अलग होते हैं। जया किशोरी की बातों के अलावा उनके ड्रेसिंग सेंस की हमेशा तारीफ होती हैं। जया हर जगह सूट कैरी करती हैं और उनके सूट डिजाइंस बेहद सिंपल लेकिन सुंदर होते हैं। कई बार वह बता चुकी हैं कि कपड़ा लेकर टेलर से सिलवाती हैं। उन्हें रेडीमेड सूट पसंद नहीं आते हैं। अगर आप भी हर महफिल में सिंपल दिखना पसंद करती हैं तो जया के सूट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।येलो अनारकली सूट येलो कलर का अनारकली सूट जया किशोरी ने कैरी किया है। इस पर उन्होंने फ्रंट स्टाइल दुपट्टा लिया हुआ है। पर्ल-सिल्वर वाले झुमके के साथ लुक को कंप्लीट किया हुआ है।कॉटन सूट जया किशोरी खास जगहों पर कॉटन सूट पहनना भी पसंद करती हैं। इसमें ग्रेस...