रांची, फरवरी 7 -- रांची। माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी मनाई जाती। इस साल शनिवार को जया एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। इस अवसर पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर, तिरुपति बालाजी मंदिर में विशेष अनुष्ठान होंगे। महाआरती, महाभोग और महास्तुति के बाद भगवान भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिर पट प्रातः 7 से दोपहर 12 और संध्या में 4 से 7 बजे तक खुले रहेंगे। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान की पूजा-अर्चना करने और उपवास रखने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...