नई दिल्ली, जनवरी 26 -- हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व होता है। यह प्रत्येक माह में 2 बार पड़ता है। वहीं, माघ माह चल रहा है और माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी इस साल 29 जनवरी 2026 को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की साथ में पूजा का विधान है। जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और हर कार्य में जय की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा के दौरान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने दीपक जलाने का भी खासा महत्व होता है और उन्हें अलग-अलग चीजों का भोग लगाया जाता है। लेकिन अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि जया एकादशी पर भगवान विष्णु के सामने तेल या घी कौन सा दीपक चलाएं? घी का दीपक जलाएंधार्मिक मान्यताओं के मुताबिक आमतौर पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के द...