बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- जया एकादशी आज, श्रद्धालु महिलाएं रखेंगी व्रत पावापुरी, निज संवाददाता। हिंदू पंचांग के अनुसार जया एकादशी व्रत शनिवार को मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु महिलाएं व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करेंगी और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। जया एकादशी का महत्व: पंडित सूर्यमणि पांडेय कहते हैं कि जया एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। स्कंद पुराण के अनुसार जया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को भूत-प्रेत बाधाओं से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। जया एकादशी का व्रत विशेष रूप से महिलाओं द्वारा किया जाता है, जो अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए भगवान विष्णु की आराधना करती हैं। इस बार ...