रामपुर, अगस्त 26 -- रामपुर। पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ 2019 में दर्ज हुए केस में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही दोबारा विवेचना के आदेश दिए हैं। पूर्वसांसद के खिाफ यह मामला वर्ष 2019 में दर्ज हुआ था। तब वह लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थीं। एक चुनावी सभा के बाद उनके खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में तत्कालीन एपीओ जयवीर सिंह नागर ने केस दर्ज कराया था। जिसमें चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया गया था। बाद विवेचना पुलिस ने इस केस में फाइनल रिपोर्ट लगाते हुए आख्या कोर्ट में दाखिल कर दी। लेकिन, कोर्ट ने पुलिस की एफआर को खारिज कर दिया है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट खारिज करते हुए आदेश दिया है कि केस की दोबारा विव...