मुरादाबाद, फरवरी 17 -- मुरादाबाद में अभद्र टिप्पणी केस में अभिनेत्री जयाप्रदा ने कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अनुमति मांगी है। जया प्रदा के प्रार्थना पत्र पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने एतराज जताया। मामले में बहस के लिए अदालत ने अब 20 फरवरी निर्धारित की है। पूर्व सांसद पर अश्लील टिप्पणी का मामला छह साल पुराना है। 2019 लोस चुनाव जीते आजम खां के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में हुए सम्मान कार्यक्रम में तमाम सपाई मौजूद रहे। इस बीच रामपुर की पूर्व सांसद सांसद पर अश्लील टिप्पणी की गई। रामपुर के मुस्तफा हुसैन की ओर से सपा नेता आजम खां, अब पूर्व सांसद डा. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ व रामपुर पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। केस की सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह कोर्ट में चल रही ...