औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- नवीनगर प्रखंड के प्लस टू उच्च माध्यमिक स्कूल जयहिंद तेंदुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजू कुमार निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई उप विकास आयुक्त के द्वारा की गई है। उनपर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने, अवैध राशि की उगाही करने, पद का दुरुपयोग करने, वित्तीय अनियमितता बरतने, अवैध व्यक्तियों के द्वारा छात्रों को धमकी दिलाने, राजनीतिक धौंस देने तथा उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का आरोप है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र कुटुंबा बनाया गया है। आरोपों की बाबत उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में यह कार्रवाई की गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा उनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित किया गया है। विदित हो कि विद्यालय की छात्रा...