मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- तुरकौलिया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के निमुईया व जयसिंहपुर से दो बाइक की चोरी हो गयी है। दोनों मामले मे बाइक मालिक ने अलग आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज करायी है। हरसिद्धि के मुरारपुर के अनंत दास के पुत्र कंचन कुमार की बाइक निमुईया चौक से चोरी हो गयी है। कंचन ने बताया कि वह मेला देखने निमुईया गया था। बाइक खड़ी कर वह मेला में गया। लौटने पर बाइक गायब थी। उन्होंने बताया कि मामले मे आवेदन देकर एफ आईआर दर्ज करायी है। जबकि जयसिंहपुर बाबू टोला के काशी राम के पुत्र रमेश कुमार की बाइक उनके दरवाजे से चोरी हो गयी है। रमेश ने बताया कि वे प्रतिदिन की भांति बाइक दरवाजे पर लगा कर रात में सो गए। सुबह जागने पर दरवाजे से बाइक गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...