सुल्तानपुर, जनवरी 14 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर कस्बे में बुधवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्राचीन शिव मंदिर के समीप प्रमुख जयसिंहपुर राहुल शुक्ला ने ग्रामीणों के साथ विधि-विधान से राम मंदिर का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। यह मंदिर क्षेत्रवासियों के आपसी सहयोग और जनसहभागिता से निर्मित किया जाएगा। पुजारी गुड्डू बाबा की उपस्थिति में आचार्य चंद्रिका प्रसाद मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर कार्यक्रम को संपन्न कराया। प्रमुख राहुल शुक्ला ने कहा कि राम मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र बनेगा और इसके निर्माण में सभी वर्गों का सहयोग सराहनीय है। शिव मंदिर के पुजारी गुड्डू बाबा ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा और आगामी दिसंबर माह तक राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कराने...