सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। जयसिंहपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती पखवाड़ा के अवसर पर बुधवार को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एकता यात्रा निकाली। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर मौजूद रहे। सदर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा कार्यालय मुइली से एकता पदयात्रा शुरू हुई। पदयात्रा के दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत, सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाए गए। यात्रा बगियागांव होते हुए जयसिंहपुर पुरानी तहसील के पास बाग में सभा के रूप में बदल गई। यहां कार्यक्रम के दौरान विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का जो सपना था एक भारत और श्रेष्ठ भारत बनान...