सुल्तानपुर, नवम्बर 1 -- गोसाईगंज, संवाददाता। शनिवार को जयसिंहपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खराब मौसम के कारण फरियादियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, यहां कई फरियादियों ने यह शिकायत की कि एक ही बार में समस्या का निस्तारण न होने से उन्हें बार-बार तहसील के चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के साथ जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं। तहसील समाधान दिवस में आई कुल 120 शिकायतों में से 27 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने एसडीएम प्रभात कुमार सिंह को शेष शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में अनावश्यक देरी न की जाए और हर शिकायत का पारदर्शी व समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। समाधान ...