मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच द्वारा गुरुवार को जयशंकर प्रसाद की जयंती मंच के सहसंयोजक अनिल गुप्ता के आवास पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. जनमेजय प्रसाद और संचालन अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश संयोजक जितेन्द्र गुप्ता ने किया। उपस्थित लोगों ने महाकवि के जीवन पर प्रकाश डाला और तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मंच के प्रदेश संयोजक जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि महाकवि जयशंकर प्रसाद बहुत कम आयु में कविता, उपन्यास, नाटक और निबन्ध में सर्वश्रेष्ठ थे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार से इनके कृति को जन-जन तक पहुंचाने की मांग की। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पैक्स अध्यक्ष संजय गुप्ता, भोला गुप्ता किशोर, कृष्ण मुरारी मुरली, अर्जुन गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, प्रभात कु...