नई दिल्ली, अगस्त 30 -- भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शनिवार को फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनेन के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान यूक्रेन संकट और इसके वैश्विक प्रभावों पर विस्तृत चर्चा हुई। जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने भारत की उस नीति को दोहराया, जिसमें संवाद और कूटनीति के माध्यम से समाधान की वकालत की गई है।भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए- जयशंकर जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा, "आज फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। हमारी चर्चा यूक्रेन संकट और इसके परिणामों पर केंद्रित रही। इस संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाह...