नई दिल्ली, जून 27 -- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अगले सप्ताह वाशिंगटन डीसी में होने वाली 'क्वाड' समूह की महत्वपूर्ण बैठक से पहले गुरुवार को अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ फोन पर बातचीत की। जयशंकर, वोंग, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो नवंबर में भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत व्यापक वार्ता करेंगे। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग के साथ सुबह अच्छी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारे द्विपक्षीय सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। क्वाड में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...