गढ़वा, सितम्बर 25 -- गढ़वा। समाज कल्याण सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष सर्वेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह को आवेदन भेजकर पलामू जिलांतर्गत पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव निवासी राजद नेता जयशंकर ठाकुर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। उसके अलावा आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि जयशंकर की हत्या कर शव को एसिड से जलाया गया है। यह हत्या बहुत ही गहरी साजिश के तहत की गई प्रतीत होती है। शव को फॉरेंसिक जांच के लिए रांची भी भेजा गया है। सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...