बेंगलुरु, जून 6 -- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत के मामले में राज्य की सिद्धरमैया सरकार ने जहां बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद समेत कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, वहीं अब मुख्यमंत्री ने इस भगदड़ की न्यायिक जांच के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने खुद इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर दी है।कौन हैं रिटायर्ड जस्टिस कुन्हा रिटायर्ड जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा 2014 में तब चर्चा में आए थे, जब सांसदों के खिलाफ मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश के रूप में उन्होंने तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया था। इसके ब...